फास्टैग पर ऐसा कर लें तो नहीं लगेगी पेनाल्टी

(Photos Credit: AP)

फास्टेक के नए नियम आज यही 17 फरवरी से लागू हो रहे हैं. 

एक नियम को लेकर लोगों में बड़ा कंफ्यूजन है कि अब फास्टैग में बैलेंस होने पर भी पेनाल्टी लगेगी. 

अगर आप इस पेनाल्टी से खुद को बचाना चाहते हैं, तो आपको यह तरकीब अपनानी होगी. 

दरअसल नए नियम के मुताबिक, अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है और टोल-प्लाजा पर पहुंचने के बाद रीचार्ज किया तो कोई फायदा नहीं होगा.

यानी टोल-प्लाजा से ऐन पहले रीचार्ज करने से कोई फायदा नहीं होने वाला. कम से कम 60 मिनट पहले रीचार्ज करना होगा.

अगर आप भूल ही गए यानी बैलेंस कम है या निगेटेव है तो भी आप बच जाएंगे. क्योंकि उस टोल का पैसा आपके फास्टैग के सिक्योरिटी डिपोजेट से काट लिया जाएगा.

कार के केस में ये अमाउंट 200 रुपए होता है. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ दस मिनेट मिलेंगे. 

अगर आप 10 मिनट में रिचार्ज कर लें तो सिक्योरिटी डिपोजेट वापस से सेटल हो जाएगा और बाकी पैसा आपके फास्टैग अकाउंट में चला जाएगा. 

अगर दस मिनेट से ज्यादा समय लगा तो फिर कार्ड ब्लॉक हो जाएगा.