आप नहीं जानते होंगे शिरडी साईं बाबा के बारे में ये फैक्ट्स

Image Credit: Wikipedia/Pexels

भारत में शिरडी साईं मंदिर को बहुत ज्यादा मान्यता है. कोने-कोने से लोग साईं बाबा के दर्शन करने आते हैं. 

शिरडी संस्था की मान्यता सब जगह फैली हुई है शायद इसलिए यह देश की सबसे अमीर संस्थाओं में से एक है.

साईं बाबा का जन्म महाराष्ट्र के परभणी जिले के पाथरी गांव में माना जाता है. उनके जन्म स्थान पर ही उनका मंदिर बनाया गया हैं और यहां पर उनकी पुरानी वस्तुएं जैसे बर्तन, घन्टी, और देवी-देवताओं की मुर्ती रखी हई हैं.

शिरडी साईं मंदिर में हर दिन लगभग 60 हजार भक्त बाबा केदर्शन करने आते हैं. वीकेंड पर य संख्या एक लाख तक पहुंच जाती है.

साईं बाबा किसी एक धर्म से जुड़े हुए नहीं बल्कि उनके मानने वाले आपको सभी धर्मों में मिल जाएंगे. 

साईं दरबार में चाहे हिंदू हो या मुसलमान सभी का अत्यंत प्रेम और विनम्रता के साथ स्वागत किया जाता था.

साईं बाबा के समर्थकों का दावा है कि बाबा ने कई चमत्कार किए जैसे असाध्य रोगियों को ठीक करना, पानी से लालटेन जलाना आदि. 

बताया जाता है कि एक बार कुछ लोग साईं बाबा की तस्वीर लेना चाहते थे लेकिन बाबा ने सिर्फ पैरों की तस्वीर लेने की अनुमति दी. हालांकि, फोटोग्राफर ने उनकी पूरी तस्वीर ले ली, लेकिन तब इसे डेवलप किया तो सिर्फ साईं बाबा के पैरों की तस्वीर थी. 

साईं बाबा को समर्पित भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में 2000 से ज़्यादा मंदिर हैं.