(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
अब तक आपने गाय, बकरी के दूध देने की बात ही सुनी होगी.
लेकिन चीटियां भी दूध देती हैं. सुनने में भले ही हैरानी हो लेकिन सच है.
एडल्ट होने से पहले चीटियां एक तरह का तरल पदार्थ निकालती हैं जो उनका दूध होता है.
ये दूध प्यूपा से निकलता है और इसे एडल्ट से लेकर लार्वा तक पीते हैं.
इस दूध में अमीनो एसिड, विटामिन औप शुगर पाए जाते हैं.
हालांकि इस दूध को इकट्टा नहीं किया जा सकता क्योंकि इसकी मात्रा कम होती है.
वैज्ञानिकों ने इसे ant milk जैसा कहा है लेकिन यह असली दूध नहीं है.
इंसान इसे नहीं पी सकता है, ये सिर्फ कॉलोनी की दूसरी चीटियों के लिए होता है.