ज्योतिष में लौंग को एक अद्भुत प्रभाव वाला चमत्कारी मसाला माना गया है. लौंग कफ नाशक है और पाचन में सहायक भी होता है.
नवरात्रि में लौंग का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. बहुत लोग देवी को लौंग और बताशे का भोग लगाते है.
बहुत लोग नवरात्रि के नौ दिनों में लौंग खा कर और पानी पीकर उपवास रखते हैं.
विशेष मनोकामना पूर्ण करने के लिए उम्र के बराबर लौंग लें इसको एक-एक कर काले धागे में बांध कर माला बना लें.
माला बनाने के बाद इसको नवरात्रि में देवी के चरणों मे रख दें और अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें.
मनोकामना पूर्ण होने के बाद इसे जल में प्रवाह कर दें.
तंत्र मंत्र के प्रभाव को काटने के लिए रोज सुबह सूर्य को जल अर्पित करें और एक पत्थर पर लौंग को घिसकर अपने माथे पर तिलक लगाएं. इससे आप नाकारात्मक ऊर्जा से बचे रहेंगे.
घर से निकलते समय एक लौंग अपनी ऊपरी जेब में रखें ऐसा करने पर आप नजर दोष से बचे रहेंगे.