आपने कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा. लेकिन क्या आपने गौर किया है कि ट्रेन का नंबर आखिर 5 डिजिट का ही क्यों होता है और इसका मतलब क्या है ?
जब आप इसका मतलब जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे क्योंकि 5 डिजिट का नंबर, ट्रेन के बारे में काफी जरूरी और अहम जानकारी देता है. जैसे कि ट्रेन पैसेंजर है, सुपरफास्ट है या फिर लोकल है और कहां जाएगी.
अगर किसी ट्रेन का नंबर 0 से शुरू होता है तो इसका मतलब है कि वह स्पेशल ट्रेन है और किसी खास मौके पर चलाया जा रहा है. जैसे हॉलीडे स्पेशल और समर स्पेशल चलती है.
ट्रेन का नंबर अगर 1 या 2 से शुरू हो रहा है तो इसका मतलब है कि ट्रेन लंबी दूरी तय करती है या तेज रफ्तार वाली है. जैसे- राजधानी, शताब्दी, दुरंतों, सुपरफास्ट आदि
3 नंबर से शुरू होने वाले ट्रेन का मतलब है कि वह बंगाल के लिए चलती है. अगर 4 है तो इसका मतलब है कि नई दिल्ली और चेन्नई आदि मेट्रो सिटी की सब अर्बन ट्रेन हो सकती है.
ट्रेन का नंबर 5 से शुरू हो रहो हो तो इसका मतलब ट्रेन सवारी गाड़ी है और हर बड़े और छोटे स्टेशन पर रूककर चलेगी. बता दें कि सवारी गाड़ियां लंबी दूरी तय नहीं करती.
अगर ट्रेन का नंबर 6 से शुरू हो रहा हो तो इसका मतलब वह मेमू ट्रेन है. 7 से शुरू हो रहा हो तो इसका मतलब डेमू ट्रेन है.
ट्रेन का नंबर अगर 8 से शुरू हो रहा हो तो इसका मतलब है कि ट्रेन आरक्षित है.
अगर ट्रेन नंबर का पहला अंक 9 अंक है तो इसका मतलब ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र के लिए है.