भुतहा माने जाते हैं UP के ये रेलवे स्टेशन 

उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है और अपने ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है. 

हर दिन हजारों देश और विदेशी सैलानी यूपी की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए पहुंचते हैं. इस राज्य में स्थित ताजमहल, अयोध्या नगरी, वाराणसी आदि कई जगहें सैलानियों को भारी संख्या में आकर्षित करती हैं.  

यूपी के व्यंजन भी दुनिया भर में लोकप्रिय माना जाता है. लेकिन आपको शायद पता न हो कि यह राज्य कुछ डरावनी जगहों के लिए भी फेमस है. 

जी हां, उत्तर प्रदेश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन है जिनका नाम सुनते ही लोगों को डरावने सपने आने लगते हैं. 

उत्तर प्रदेश में स्थित सबसे भूतहा रेलवे स्टेशन प्रयागराज में नैनी रेलवे स्टेशन को माना जाता है. बताते हैं कि ब्रिटिश काल में स्टेशन से कुछ ही दूरी पर जेल मौजूद था और इस जेल में हजारों कैदियों को बेदर्दी से मारा गया था. माना जाता है कि जेल में कैदियों की मौत के बाद से आसपास से अजीबो-गरीब आवाजें आने लगी. सूर्यास्त के बाद जेल के आसपास कोई भी भटकने का नाम तक नहीं लेता है. 

बांदा रेलवे स्टेशन को कई लोग भुतहा रेलवे स्टेशन मानते हैं. यह रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में मौजूद है और यहां कई असामान्य घटनाएं देखी गई हैं. बांदा रेलवे स्टेशन के बारे में कई लोगों का मानना है कि आधी रात के समय पटरी से चिलाने, हंसने और रोने की आवाजें आती रहती हैं. 

उत्तर प्रदेश का मुहम्मदाबाद में रेलवे स्टेशन अपनी कई डरावनी कहानियों के लिए फेमस है. कहा जाता है कि साल 1969 में मुहम्मदाबाद एक रेल हादसा हुआ था. इस हादसे में एक या दो नहीं, बल्कि करीब 70 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इस स्थान को सबसे डरावना स्थल माना जाने लगा. कहा जाता है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ था, वहां से अजीबो-गरीब आवाजें आती रहती हैं.

उत्तर प्रदेश का इटावा रेलवे स्टेशन भी डरावनी कहानियों के लिए फेमस है. कुछ समय पहले ही इटावा रेवले स्टेशन के कुछ ही दूरी पर एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार बड़ा रेल हादसा हुआ था. इस घटना में कई लोग घायल हुए और कई लोगों की जान भी चली गई थी.तब से लोगों का मानना है कि यहां की पटरियों पर किसी भूत का साया है.