pexels iskcontvdhaka 12866788

कार्तिक मास में क्या करें क्या न करें

gnttv com logo

(Photos Credit: Pexels)

pexels iskcontvdhaka 12700041

कार्तिक मास को हिंदू धर्म में बड़ा ही शुभ माना गया है. इस महीने में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

pexels iskcontvdhaka 12700040

शास्त्रों के अनुसार,  कार्तिक मास में कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना चाहिए. आइए जानते हैं कार्तिक मास में क्या करें क्या न करें.

pexels dk100396 783200

कार्तिक मास में दीप दान का विशेष महत्व है. इस महीने किसी पवित्र नदी, तालाब, पोखर में घी का दीपक दान करें.

pexels polina tankilevitch 4110250

इस महीने गरीबों को चावल दान करें. ऐसा करने से चंद्र दोष दूर होता है.

कार्तिक माह में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है. रोजाना सुबह शाम तुलसी में घी का दीपक जलाएं.

कार्तिक मास में भूमि पर सोना चाहिए. भूमि पर सोने से व्यक्ति में सात्विकता आती है.

इस मास में शरीर पर भूलकर भी तेल न लगाएं. इस माह में सिर्फ नरक चतुर्दशी पर ही तेल लगा सकते हैं.

कार्तिक माह में भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करनी चाहिए.

वैसे तो कभी भी किसी को कुछ गलत नहीं कहना चाहिए. पर कार्तिक मास में इसका विशेष ख्याल रखें.