(Photos Credit: Getty)
जी हां, कार में एसी चलाने से पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है.
एसी चलाते समय इंजन पर अतिरिक्त लोड पड़ता है.
इससे इंजन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और ईंधन जल्दी खत्म होता है.
विशेषज्ञों के मुताबिक, एसी ऑन होने पर 10-20% तक फ्यूल एफिशिएंसी घट सकती है.
खासकर ट्रैफिक में कार धीमी होने पर एसी ज्यादा पेट्रोल खर्च करता है.
हाईवे पर चलते समय खुली खिड़कियां कार को और ज्यादा ड्रैग देती हैं, इसलिए एसी बेहतर हो सकता है.
नई कारों में एसी सिस्टम ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होते हैं, लेकिन खर्च पूरी तरह खत्म नहीं होता.
पेट्रोल बचाने के लिए पार्किंग के वक्त एसी बंद रखें और विंडो थोड़ी खुली रखें.
लो फैन स्पीड और सही केबिन टेम्परेचर सेट करके भी बचत की जा सकती है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.