क्या सच में 24 घंटे में एक बार ज़ुबान पर बैठती हैं मां सरस्वती

अक्सर आपको लोगों से यह सुनने को मिला होगा कि हमेशा ही अच्छी और सच्ची ही बात बोलना चाहिए क्योंकि क्या पता कब जुबान पर मां सरस्वती विराजमान हो जाएं.

जुबान पर मां सरस्वती बैठने से मतलब होता है जो भी बात उस समय जुबान से निकलती है वह एकदम सच साबित होती है.

धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि दिन के 24 घंटे में एक बार मां सरस्वती हर एक व्यक्ति के जुबान पर जरूर आकर बैठती हैं.

ऐसा माना जाता है जिस दौरान मां सरस्वती जुबान पर आकर बैठती है उसकी हर एक बात सच हो जाती है.  

शास्त्रों में दिन के हिस्सों को शुभ और अशुभ की श्रेणी में बांटा जाता है. हिंदू धर्म में सुबह 3 बजे के बाद को ब्रहम मुहूर्त कहा जाता है.

शास्त्रों के अनुसार सुबह 3 बजकर 10 मिनटे से लेकर 3 बजकर 15 मिनट का समय सबसे शुभ समय माना जाता है.

वहीं, सुबह 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट के बीच मां सरस्वती के जुबान पर बैठने का सबसे सही समय माना जाता है.

ऐसे में इस समय के अवधि के बीच में अगर मन में अच्छी बात बोली जाए या फिर मन में लाई जाए तो वह जरूर पूरी होती है.