भगवान शिव और देवी पार्वती का शुभ विवाह महाशिवरात्रि के दिन हुआ था. इस दिन भगवान को गंगाजल, दूध, गन्ने का रस, घी, शहद अभिषेक किया जाता है. ऐसा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन कुछ चीजों को करने की मनाही है. इस दिन ये चीजें करने से भगवान शिव नाराज हो जाते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी भगवान शिव को शंख से जल अर्पित नहीं करना चाहिए. ये अशुभ माना जाता है.
इस खास दिन भगवान शिव को केवड़े और केतकी का फूल भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए. इससे भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं.
भगवान शंकर की पूजा में तुलसी दल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. भोलेनाथ को तुलसी दल नहीं चढ़ाया जाता है.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा में हल्दी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस दिन पूजा में इसे इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भोलेनाथ की नाराजगी झेलनी पड़ती है.
महाशिवरात्रि के दिन जितनी जल्दी हो, सुबह में उठ जाना चाहिए. इस दिन देर से सोकर उठने वालों को दुर्भाग्य की प्राप्ति होती है.
महाशिवरात्रि के दिन प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. गंदे वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए.