Photo Credits: Pixabay
अनाज का दान करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता है. अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा बेहतर होगा.
अगर नाम यश और उत्तम स्वास्थ्य चाहिए तो रविवार को गेहूं का दान करें.
अगर मानसिक समस्याओं से निजात चाहिए तो सोमवार को चावल का दान करें.
अगर रक्त या मुक़दमे से परेशान हैं तो मंगलवार को जौ का दान करें.
विद्या बुद्धि की समस्या से मुक्ति के लिए हरी मूंग का दान करें. गंभीर रोगों से बचने के लिए चने की दाल का दान करें.
दुर्घटनाओं से रक्षा और रोजगार में सफलता के लिए काले तिल का दान करें.
सोने का दान करने से राज्य पद की प्राप्ति होती है. चांदी का दान करने से रोगों से रक्षा और तांबे का दान करने से मुकदमे में विजय मिलती है और कर्ज से राहत मिलती है.
लोहे का दान करने से नौकरी की बाधाएं दूर हो जाती हैं. पीतल का दान करने से पेट के रोग दूर होते हैं. अलुमिनियम या स्टील के बर्तन दान करने से उतार चढ़ाव से मुक्ति मिलती है.
वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है. अगर पैतृक धन प्राप्त करना चाहते हैं तो मोटे वस्त्र दान करें. बीमारियों में धन जा रहा है तो नये चमकदार वस्त्र दान करें. अगर आर्थिक उतार चढ़ाव होता हो तो सुन्दर और टिकाऊ वस्त्र दान करें.