(Photos Credit: Meta AI)
दीपों का त्यौहार दीवाली हर साल कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा होती है.
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन माता लक्ष्मी धरती पर अपने भक्तों के घर आती हैं. इसलिए इस दिन गलती से भी कोई ऐसा काम न करें जिससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाए.
दिवाली के दिन पैसों के लेन-देन करने से बचें. ऐसा माना जाता है कि इस दिन लेन-देन करने से भाग्य बंट जाता है. साथ ही घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.
शास्त्रों के अनुसार दिवाली के दिन अगर कोई शाम को घर में झाड़ू लगाता है तो, मां लक्ष्मी उसके घर से चली जाती हैं.
दिवाली के दिन सूर्योदय से पहले उठना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, दिवाली के दिन सूर्योदय के बाद उठने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद नहीं मिलता.
दिवाली के दिन भूलकर भी बाल, दाढ़ी या नाखून न काटे. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है, जिससे घर में दरिद्रता आती है.
शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं, जहां साफ-सफाई होती है. जिस घर में गंदगी होती है, वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं जाती.
दिवाली के दिन भूलकर भी किसी स्त्री, या बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
दिवाली के दिन जुआ खेलने, शराब पीने से बचे. शास्त्रों में भी कहा गया है कि जिस घर शराब या नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है वहां कभी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.