भूल से भी माइक्रोवेव में न रखें ये चीजें 

आजकल हर रसोई में माइक्रोवेव आपको दिखती है. इसका इस्तेमाल खाना बनाने, बेकिंग और खाने को गर्म करने के लिए किया जाता है. 

लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना बेहद जरूरी है.

जैसे कि इसमें आपको किन चीजों को बनाना चाहिए और किन चीजों को नहीं.

इसके इस्तेमाल में की गई एक गलती आपके लिए भारी पड़ सकती है. 

अंडा: कभी भी पूरे अंडे को माइक्रोवेव में नहीं रखना चाहिए, इसके फटने का खतरा रहता है.

एल्युमिनियम फॉयल में खाना: एल्युमिनियम फॉयल में खाना रखने से माइक्रोवेव में आग लगने का खतरा रहता है.

मेटल जैसे स्टील या एल्यूमीनियम के बर्तन.

स्टायरोफोम कंटेनर: स्टायरोफोम कंटेनर में खाना रखकर गर्म करने से कंटेनर में मौजूद केमिकल्स खाने में मिल सकते हैं, कुछ प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं.