Photo Credits: Pexels
अक्सर लोग अपनी जेब में कुछ भी रख लेते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमें अपने जेब में अनावश्यक चीजें रखने से बचना चाहिए.
आमतौर पर लोग अपनी जेब में पैसों के साथ-साथ और भी बहुत कुछ लेकर चलते हैं. हम ध्यान ही नहीं देते कि कुछ चीजों के जेब में रखना नुकसान का कारण बन सकता है. मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है.
तो चलिए जानते हैं अपनी जेब में हमें किन-किन चीजों को रखने से बचना चाहिए.
1. नकारात्मक फोटो न रखें वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी को भी अपनी जेब में भूलकर भी ऐसी फोटो नहीं रखनी चाहिए, जो ईर्ष्या या गुस्सा का भाव दिखाता हो. इस तरह की फोटो से निगेटिव एनर्जी फैलता है. जिससे जीवन में आर्थिक तंगी आने लगती है.
2. फटा पर्स वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूल कर भी अपनी जेब में फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए. इससे जीवन में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
3. दवाइयां कभी भी अपनी जेब में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे स्वास्थ्य और खुशहाली दोनों पर नकारात्मक असर पड़ता है. साथ ही जीवन में धन की कमी होने लगती है.
4. फटे या खराब नोट वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी अपने जेब में फटे-पुराने नोट ना रखें. इसे अशुभ माना जाता है.
5. खराब सिक्के अपने जेब में भूलकर भी खराब सिक्के ना रखें. यह आपकी सफलता में बाधक हो सकता है.
इसके अलावा अपने जेब में पुरानी रसीदें, विजिटिंग कार्ड या फटे नोट जैसी अनावश्यक वस्तुएं ना रखें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है.