जॉब इंटरव्यू में भूल से भी न करें ये 10 गलतियां

(Photos Credit: Meta AI)

अक्सर जॉब इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसे उन्हें करने से बचना चाहिए.

1. जो पहली गलतियां कैंडिडेट्स इंटरव्यू के दौरान अक्सर करते हैं, वो है देर से पहुंचने का.

2. जॉब इंटरव्यू के दौरान बार-बार अपना फोन चेक करते रहना

3. जॉब रोल और नई कंपनी के बारे में कोई सवाल नहीं करना.

4. जॉब इंटरव्यू के हिसाब से कपड़े नहीं पहनकर जाना.

5. देश-दुनिया में हो रही घटनाओं की जानकारी न होना, बेसिक सवालों का जवाब पता न होना.

6. कंपनी के बारे में पहले से कुछ पढ़कर ना जाना.

7. इंटरव्यू लेने वाले के सामने जरूरत से ज्यादा बोलना.

8. जो सवाल पूछे जा रहे हैं उनमें बिल्कुल भी दिलचस्पी न दिखाना. 

9. किसी भी तरह के कोई भी सवाल न करना भी कैंडिडेट्स पर भारी पर जाता है.

10. पुराने कंपनी की काफी ज्यादा आलोचना करना.