(Photos Credit: MetaAI/Unsplash)
हर कोई चाहता है कि उसका घर हरा-भरा और सुंदर दिखे. पौधे घर की साज-सज्जा के लिए तो अच्छे होते हैं.
हालांकि, कुछ पौधे घर में लगाने से बचना चाहिए क्योंकि ये वास्तुशास्त्र और स्वास्थ्य के लिहाज से इन्हें घर में लगाना सही नहीं माना जाता?
Bonsai Plant बोनसाई अपने छोटे आकार और खूबसूरती के कारण काफी पसंद कीये जाते है, लेकिन यह घर में नेगेटिविटी को बढ़ता है. इसे धीमी और बाधित वृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
Euphorbia Milli Plant इस पौधे को आमतौर पर कांटों का ताज (Crown of Thorns) कहा जाता है. यह देखने में बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन इसके जहरीले रस से एलर्जी, जलन और सूजन हो सकती है. इसके कांटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए खतरनाक हो सकते हैं.
Philodendron Plant फिलोडेंड्रोन के हरे-भरे पत्ते घर की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन इसमें मौजूद कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल पालतू जानवरों और बच्चों के लिए जहरीले हो सकते हैं.
Cactus Plant घर के अंदर कांटेदार कैक्टस लगाने से बचें. वास्तु के अनुसार, यह नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है और इसके नुकीले कांटे चोट का कारण बन सकते हैं.
Oleander Plant ओलियंडर की खूबसूरती के पीछे इसकी जहरीली प्रकृति छिपी होती है. इसके फूल, पत्तियां और रस हानिकारक होते हैं और गलती से भी कोई निगल ले तो गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
Thorny Plants कांटेदार पौधे, जैसे नागफनी और बोगनविलिया, न केवल चोट पहुंचा सकते हैं बल्कि वास्तु के अनुसार ये घर में अशांति और नेगेटिव एनर्जी का कारण बनते हैं.
Black rose plant वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में काला गुलाब का पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे चिंता बढ़ सकती है.