कभी भी मुफ्त में न लें ये चीजें, आती है कंगाली

(Photos Credit: Pexel/Pinterest)

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र है, जिन्हें मुफ्त में हमें कभी किसी से नहीं लेनी चाहिए. 

ऐसा करने में आर्थिक तंगी और अशांति बनी रहती है. ऐसा कहा जाता है कि शनि ग्रह से संबंधित चीजों का उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए.

तेल: वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी से तेल फ्री में नहीं लेना चाहिए. खासकर सरसों का तेल. तेल का संबंध शनि देव से होता है. मुफ्त में तेल लेने से घर में नकारात्मकता आती है.

लोहा: लोहे का संबंध शनि ग्रह से होता है. ऐसे में लोहे को किसी से भी बिना पैसे के नहीं लेना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि लोहे का ऋण होने से जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष का सामना करना पड़ता है.

नमक: वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी से नमक उधार लेना अशुभ माना जाता है. नमक उधार लेने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसी मान्यता है कि नमक का ऋण तो मरने के बाद भी चुकता करना पड़ता है.

झाड़ू: झाड़ू के लेन-देन से माता लक्ष्मी नाराज होती है, जो जीवन में आर्थिक परेशानी लाती है. झाड़ू समृद्धि का प्रतीक होता है. इसलिए ना ही किसी को यूज किया हुआ झाड़ू दे ओर न ही उधार लें.

पेन: कभी भी यूज किया हुआ पेन किसी को न दें. अगर आपने पेन लिया भी हो तो वक्त पर वापस कर दें.

सूईं: सूईं कभी भी किसी से उधार नहीं लेना चाहिए. सूईं का संबंध शनि से माना जाता है.

रूमाल: रूमाल को कभी भी किसी से बिना पैसे का न लें. ये भी माना जाता है कि रूमाल लेने से दोस्ती टूट जाती है.