घूमने या एक-जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दिल्ली में मेट्रो सबसे ज्यादा सुलभ मानी जाती है.
मेट्रो से आप कहीं भी सस्ते में आ-जा सकते हैं. यही कारण है कि सब इसे पसंद करते हैं.
लेकिन मेट्रो में चलने के कई नियम हैं. जिनके बारे में सभी को पता होना चाहिए.
मेट्रो में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है. यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए कि स्टेशन और ट्रेन परिसर के अंदर फोटोग्राफी न करें.
मेट्रो में ऐसा सामान न लेकर जाएं जो विस्फोटक हो, पेट्रोलियम और दूसरे ज्वलनशील तरल पदार्थ, जहरीले पदार्थ, एसिड आदि.
ट्रेन के दरवाजे बंद होने पर यात्रियों को प्रवेश करने या बाहर निकलने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
यात्री आराम से ट्रेन में चढ़ सकें इसके लिए दरवाजों से दूर खड़े रहें. इसके अलावा यात्रियों को यात्रा के दौरान गेट के सामने झुकना नहीं चाहिए.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक, फर्श पर थूकना दंडनीय अपराध है और इसपर आप पर 200 रुपये का जुर्माना हो सकता है.
महिला कंपार्टमेंट में पुरुष यात्री को चढ़ने की अनुमति नहीं है. चलती दिशा में पहला डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होता है. इसका ध्यान रखें.
मेट्रो की पटरियों पर चलना प्रतिबंधित है. अगर कोई यात्री पटरियों पर चलते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे छह महीने तक की कैद या 500 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.