ई-बाइक या कार को चार्ज करते समय इन बातों  का ध्यान रखें 

Image Credit: Meta AI

आजकल बहुत से लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि यह पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ किफायती भी है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी EV जैसे ई-कार, ई बाइक आदि को चार्ज करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

सबसे पहले तो व्हीकल का बैटरी लेवल 20% से 80% के बीच रखना सही होता है इससे व्हीकल की सही परफॉर्मेंस मिलती है. और बैटरी लाइफ बढ़ती है. 

EV को चार्ज करते समय फास्ट चार्जर्स का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें. क्योंकि फास्ट चार्जर से आपकी बैटरी जल्दी चार्ज होती है लेकिन बैटरी पर स्ट्रेस बढ़ता है. 

EV की बैटरी को मौसम को देखते हुए भी चार्ज करना चाहिए. बहुत ज्यादा ठंड या बारिश के मौसम में बैटरी को चार्ज करने से बचना चाहिए. इसके लिए पहले से प्लान करें. 

बारिश में कभी भी अपने EV व्हीकल को बाहर खुले में चार्ज न करें. हमेशा ध्यान रखें की चार्जिंग स्टेशन ढका हुआ है और यह बारिश में नहीं भीग रहा. 

EV चार्ज करने के लिए एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल रिस्की हो सकता है. ऐसा करने से बचें. 

आपकी चार्जिंग केबल भी व्हीकल की तरह ही जरूरी है. इसे सही से स्टोर करें ताकि कोई समस्या न हो. 

EV को चार्जिंग में लगाने से पहले सभी कनेक्टर्स को चेक करें और देखें कि चार्जिंग स्टोशन या केबल गीले तो नहीं है.