डबल ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में हुआ था.
सिंधु आज भारत की ही नहीं बल्कि दुनियाभर की उन तमाम लड़कियों के लिए आदर्श हैं, जो अपने सपनों को जीना चाहती हैं.
उन्होंने ओलंपिक में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है.
पद्मश्री से लेकर पद्मभूषण तक, सिंधु को उनकी उपलब्धियों के लिए कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.
सिंधु दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट्स की लिस्ट में इकलौती भारतीय एथलीट हैं.
फोर्ब्स के अनुसार, 2022 में सिंधु की कुल कमाई 7.1 मिलियन डॉलर यानी 59 करोड़ रुपये थी.
दिग्गज एथलीट ने ऑन फील्ड 82 लाख रुपये की कमाई की, वहीं ऑफ फील्ड से 57.8 करोड़ रुपये कमाए.
इससे पहले साल 2019 में फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं की लिस्ट में सिंधु का जलवा बरकरार है.
इस लिस्ट में सिंधु 13वें नंबर पर थीं. उन्होंने 2019 में 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं एक साल पहले यानि साल 2018 में सिंधु की कमाई 60 करोड़ रुपए थी.