स्किन होने लगी है रूखी-रूखी, अपनाएं ये घरेलू उपाय

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

सर्दियां शुरू हो रही हैं. ऐसे में मौसम के बदलते वातावरण का असर सबसे पहले त्वचा पर पड़ता है.

स्किन रूखी-रूखी होने लगती है जिसका कारण है त्वचा की नमी का गायब हो जाना.

अगर आप भी रूखी त्वचा से छुटकारा पाना चाह रहें है, और चाहते नमी भी बरकरार रहे तो जान लीजिए ये कुछ घरेलू उपाय.

स्किन की नेचुरल नमी बनाने के लिए नारियल का रोज रात में लगाकर सोएं.  नारियल का तेल पेट्रोलियम जेली की तरह त्वचा पर काम करता हैं.

शहद और दही का फेस मास्क बनाएं. चेहरे पर 20-25 मिनट तक लगाकर, पानी से धोलें. इससे रूखापन तो दूर होगा ही साथ में  स्किन भी मुलायम होगी.

दूध और दही को मिक्स कर-कर स्किन पर लगाएं. कई रिसर्च के मुताबिक दूध और दही में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो रूखी त्वचा की समस्या से आपको बचाते है.

सूरजमुखी के बीज का तेल लगाएं. ये एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. 

ग्रीन टी और चावल के पानी को मिलाकर टोनर बनाएं, जिसके लिए दोनों को एक मात्रा में ले और फिर रूई का टुकड़ा पानी में डुबोकर  चेहरे पर मलें.

गुलाबजल और ग्लिसरीन भी रुखी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता हुआ आ रहा हैं.