(Photo Credit: Unsplash)
धार्मिक और आयुर्वेदिक लिहाज से तुलसी का पौधा महत्वपूर्ण माना जाता है.
ज्यादातर घरों में तुलसी की पूजा की जाती है.
तुलसी को एक दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन गर्मियों में तुलसी सूख जाती है. लेकिन आप तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं.
तुलसी कई बार ज्यादा पानी, खाद डालने और कम धूप या बहुत ज्यादा धूप से भी सूख सकती है.
तुलसी पर कीड़े लगने की वजह से भी ये पौधा सूखने लगता है.
तुलसी में आप गोबर और नीम पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे वो सूखेगी नहीं.
तुलसी में बहुत नियंत्रित मात्रा में पानी डालें.
तुलसी में 6-8 घंटे तक की धूप की जरूरी होती है.