Image Credit: AP
पश्चिमी एशिया में इस समय कई गुटों के बीच युद्ध जारी है. राजनीतिक विशेषज्ञों ने इसे लेकर कड़ी चिंता जाहिर की है.
कई विशेषज्ञों को लगता है कि ईरान और इजराइल के बीच जारी तनाव तीसरे विश्व युद्ध में भी तब्दील हो सकता है.
इसी बीच जिन्दा नॉस्ट्रेडैमस कहे जाने वाले ब्राजील के अथोस सलोम ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर एक भविष्यवाणी की है.
सलोम के मुताबिक तीसरा विश्व युद्ध इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स नाम की तकनीक के बढ़ते प्रयोग की वजह से हो सकता है.
उन्होंने ब्रिटेन के अखबार डेली मेल को दिए गए इंटरव्यू में यह बात कही है. सोशल मीडिया पर उनकी भविष्यवाणी को संजीदगी से लिया जा रहा है.
दरअसल सलोम की पिछली भविष्यवाणियां भी सच हुई हैं. जैसे माइक्रोसॉफ्ट का एक दिन के लिए बंद होना.
कोरोनावायरस महामारी का फैलना और एलन मस्क का ट्विटर को खरीदना.
सलोम का मानना है कि आने वाले समय में ईरान और इज़राइल अपनी सैन्य रणनीतियों में आर्टिफिशेयल इंटिलेजेंस का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि EMP तकनीक का बढ़ता इस्तेमाल, खासकर अमेरिका, रूस, चीन, और उत्तर कोरिया जैसे देशों में, एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है.
उनका कहना है कि तीसरे विश्व युद्ध में इस तकनीक का इस्तेमाल हो सकता हैै, जिससे तीन दिन का अंधकार फैल सकता है.
ईएमपी एक ऐसा उपकरण है जो सूचना प्रणालियों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है. .
कोल्ड वॉर के दौरान, अमेरिका और सोवियत संघ दोनों ने इस तकनीक को दुश्मनों के बुनियादी ढांचे को निष्क्रिय करने के साधन के रूप में देखा था.