E20 पेट्रोल क्या है? कैसे होगा ये फायदेमंद
जब 80% हिस्सा पेट्रोल का और 20% हिस्सा इथेनॉल का मिलाया जाए तो इसे E20 पेट्रोल कहा जाता है.
इसका इस्तेमाल पेट्रोल की ही तरह ईंधन के रूप में किया जा सकता है.
1 अप्रैल 2023 तक सभी व्हीकल्स के इंजन E20 पेट्रोल के लिए फेवरेबल होंगे.
सभी व्हीकल में E20 पेट्रोल का यूज किया जा सकता है.
हालांकि अभी देश के सभी पेट्रोल पंप पर E20 पेट्रोल मिलना शुरू नहीं हुआ है.
ई 20 पेट्रोल के उपयोग से आपके व्हीकल का माइलेज छह फीसदी तक गिर सकता है.
साल 2025 तक देश के सभी पेट्रोल पंप पर E20 पेट्रोल मिल सकेगा.