(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
हममें से अधिकांश लोग ईयरफोन का इस्तेमाल कॉल करने, संगीत सुनने और वीडियो देखने के दौरान करते हैं. यदि ईयरफोन की आवाज कम हो गई तो आइए जानते इसे कैसे बढ़ा सकते हैं.
ईयरफोन की स्पीकर ग्रिल पर जमा गंदगी और ईयरवैक्स साउंड क्वालिटी को प्रभावित कर सकते हैं. समय के साथ यह परत मोटी हो जाती है, जिससे आवाज दबने लगती है. ईयरफोन को साफ करके उसकी आवाज को तेज कर सकते हैं.
हम आपको बता रहे हैं ईयरफोन की सफाई करने के कुछ तरीकों के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप क्लियर आवाज पा सकते हैं.
एक नरम ब्रश या टूथब्रश लें और ईयरफोन की जाली को धीरे-धीरे साफ करें. इससे जमी हुई धूल और मैल हट जाएगी.
रुई के फाहे पर थोड़ा सा अल्कोहल या सैनिटाइजर लगाएं और इसे ईयरफोन की जाली पर हल्के हाथों से रगड़ें.
यदि ईयरफोन पर गंदगी ज्यादा जमी हो तो एयर ब्लोअर या एयर कैन की मदद से हल्की हवा छोड़कर मैल को निकाल सकते हैं.
आप टूथपिक या सेफ्टी पिन से ईयरफोन की जाली में जमा गंदगी को हटा सकते हैं. इस प्रक्रिया में ईयरफोन को नुकसान न पहुंचे इसका ध्यान रखें.
ईयरफोन को सिलिका जेल के साथ एक एयरटाइट डिब्बे में रखने से नमी कम होती है, जिससे स्पीकर की परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है.
यदि आप हर 10-15 दिनों में अपने ईयरफोन की सफाई करते हैं तो यह न केवल उसकी आवाज की क्वालिटी बनाए रखेगा बल्कि ईयरफोन की लाइफ भी बढ़ाएगा.