मटके का पानी होगा फ्रिज से ज्यादा ठंडा, करें यह काम

 Getty Images

गर्मियों में ठंडा पानी पीने का बहुत मन करता है, अगर पानी ठंडा ना हो, तो प्यास ही नहीं बुझती.

बहुत से लोग फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद नहीं करते. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो फ्रिज का ठंडा पानी सेहत को नुकसान पहुंचाता है.

ऐसे में मटके का ठंडा पानी पीना काफी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि मटके में पानी ज्यादा ठंडा हो ही नहीं पाता.

अगर आप भी मटके में फ्रिज से ज्यादा ठंडा पानी करना चाहते हैं, तो आपको एक वायरल ट्रिक आजमानी चाहिए. 

इसके लिए एक बाउल में आपको सबसे पहले बेकिंग सोडा और नमक को मिक्स करना है, इसके बाद, इसमें विनेगर भी मिला लें.

अब इस घोल में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा सा मिश्रण तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को मटके के अंदर डालकर उसे अच्छे से रगड़कर लगा लें. 

इसे कुछ देर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें. 10 मिनट बाद पानी की मदद से मटके को धो लें.

Source - GettyImages

अब इसमें पानी भरकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इससे पानी फ्रिज जैसा ठंडा होगा.