इस जानवर में है एक्टिंग का कीड़ा

Credit: Getty Images

दुनियाभर में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. हर सांप की अपनी-अपनी खासियत भी होती है.

कोई अपने जानलेवा जहर के लिए जाना जाता है तो कोई अपनी ताकत के लिए.

लेकिन क्या आपको एक ऐसे सांप के बारे में पता है जो अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. 

हम बात कर रहे हैं हॉगनोज स्नेक की. ये सांप रेगिस्तानी, घास और झाड़ियों वाले इलाकों में पाया जाता है.

ये सांप अपनी सुरक्षा के लिए इंसानों को काटने के बजाय एक्टिंग का हथकंडा अपनाता है. 

जब भी कोई इस सांप का शिकार करने की कोशिश करता है तो ये सांप उल्टा होकर मरने का नाटक करते हैं और अपने शरीर से दुर्गंध रिलीज करते हैं.

इससे शिकारी को लगता है कि सांप मर चुका है और इसका शरीर कई दिनों से सड़ रहा है.

माना जाता है कि ये सांप 11 साल तक जीवित रह सकते हैं. ये सांप केवल छोटे जानवर जैसे, मेंढ़क, छोटे पक्षियों को ही मारकर शिकार करते हैं.