(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
गर्मी के दिनों में खीरा खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
आप चाहें तो खीरा गमले में भी उगा सकते हैं और इससे अच्छी हार्वेस्टिंग भी कर सकते हैं.
खीरा को लगाने का सही समय गर्मियां हैं. फरवरी से अप्रैल और जुलाई से अगस्त इसके लिए सही समय है.
कम से कम 12-15 इंच गहरा गमला या ग्रो बैग लें. अब इसमें 60% बागवानी की मिट्टी + 30% गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट + 10% रेत या कोकोपीट मिलाएं.
अब अच्छी क्वालिटी के बीजों को 1 से 1.5 इंच गहराई में बोएं. मिट्टी सूखी न होने दें, लेकिन ज्यादा पानी भी न दें.
खीरे की बेल होती है, इसलिए जाल लगाएं ताकि पौधा ऊपर चढ़ सके.
बीच में एक दो बार नीम का तेल छिड़कें ताकि कीड़े न लगें.
बीज बोने के 40-50 दिन बाद खीरे तोड़ने लायक हो जाते हैं.