सर्दियों के कपड़ो को ऐसे रखें सुरक्षित, जानिए टिप्स

(Photos Credit: Copilot/Meta AI)

सर्दी के मौसम में हम अपने गर्म कपड़े निकालते हैं, जिन्हें पूरे साल स्टोर करके रखा होता है. ऐसे में जरूरी है कि इन कपड़ों को अच्छे से सुरक्षित और साफ-सुथरा रखा जाए, ताकि हर साल हमें नए कपड़े खरीदने की जरूरत न पड़े और ये लंबे समय तक टिकें.

आइए जानते हैं गर्म कपड़ों को सुरक्षित रखने के कुछ आसान और कारगर तरीके.

गर्म कपड़े रखने से पहले उन्हें अच्छी तरह से धो लें या ड्राई क्लीन करवा लें. इससे धूल-मिट्टी और कीटाणु हट जाते हैं.

कपड़े धोने के बाद धूप में अच्छी तरह सुखा लें. हल्की सी भी नमी रहने पर कपड़ों में फंगगस लग सकती है, जिससे कपड़े खराब हो सकते हैं.

जैकेट, स्वेटर और ऊनी कपड़ों को सही तरीके से फोल्ड करें. इन्हें जैसे तैसे रखने से इनके आकार बिगर सकते है.  इसलिए इन्हें हमेशा फोल्ड करके ही रखें.

गर्म कपड़ों को प्लास्टिक बैग्स में न रखें, इसके बजाय कॉटन बैग या कैनवास के बैग का इस्तेमाल करें ताकि हवा का संचार होता रहे.

कपड़ों के बीच नेप्थलीन बॉल्स रखें, ये कपड़ों को कीड़ों से बचाने में मदद करते हैं.

नेप्थलीन बॉल्स की जगह लैवेंडर, कपूर, या नीम के पत्ते भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये कपड़ों को अच्छी खुशबू देते हैं और कीड़े दूर रखते हैं.

स्टोरेज बॉक्स में सिलिका जेल पैक डालें. ये नमी सोखते हैं और कपड़ों को सूखा रखते है.