22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. ज्यादातर बच्चे एग्जाम को लेकर नर्वस हो जाते हैं. ऐसे में उनको जो याद रहता है, वो भी भूल जाते हैं.
ऐसे में पैरेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ ट्रिक्स अपनाकर बच्चों को एग्जाम के भय से बाहर निकाला जा सकता है और उनको भूलने से रोकने में मदद की जा सकती है.
चलिए आपको ऐसे ही कुछ ट्रिक्स बताते हैं, जो एग्जाम में बच्चों के लिए फायदेमंद होंगे. जिनकी मदद से बच्चे एग्जाम में पढ़ा हुआ नहीं भूलेंगे.
माता-पिता को बच्चों को लिखकर याद करने की सलाह देनी चाहिए. एग्जाम में इस ट्रिक से बच्चों को फायदा होगा. लिखी हुई चीज हमेशा याद रहती है.
लिखकर याद करने से बच्चे उस आंसर को कभी नहीं भूलेंगे. इसके साथ ही बच्चों को लिखने की भी प्रैक्टिस होगी, जो एग्जाम में काम आएगी.
माता-पिता को बच्चों को बोल-बोलकर रिवीजन करने की सलाह देनी चाहिए. इससे बच्चों के दिमाग में आंसर बैठ जाएगा और वो उसे नहीं भूलेंगे.
बोल-बोलकर याद करने से बच्चों को आंसर पूरी तरह से याद हो जाएगा. इसके साथ ही उसका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा और वो उस टॉपिक पर हमेशा डिस्कशन के लिए भी तैयार रहेंगे.
अगर बच्चे के पास टाइम है तो एग्जाम के समय वो अपने दोस्त या क्लासमेट को उस टॉपिक को पढ़ा सकता है. इससे वो टॉपिक उसे याद हो जाएगा और साथ ही उसके दोस्त को भी समझ आ जाएगा.
बच्चों को किसी भी टॉपिक का शॉर्ट नोट्स बनाकर रखना चाहिए, ताकि एग्जाम से ठीक पहले उसे एक बार पढ़कर पूरे टॉपिक को ताजा किया जा सके.