Images Credit: Meta AI
घर में गमले में लैवेंडर के पौधा उगाना काफी आसान है. इसके लिए कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है. चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
लैवेंडर के पौधों को वसंत ऋतु में लगाया जाता है, जब मिट्टी गर्म हो जाती है और ठंड का खतरा नहीं रहता है.
लैवेंडर का पौधा उगाने के लिए एक ऐसे गमले का चयन करना चाहिए, जिसमें नीचे से जल निकासी के लिए छेद हो.
लैवेंडर के पौधे को ऐसी जगह पर रखा जाना चाहिए, जहां कम से कम 6 घंटे की धूप आती हो.
लैवैंडर का पौधा लगाने के लिए रेतीली या बजरी वाली, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होती है.
मिट्टी को तैयार करने के लिए पत्थरों, मलबे और खरपतवारों को हटा दें. पौधे की जड़ से दोगुना आकार का गहरा गड्ढा खोदना चाहिए.
इसके पौधे को गमले में लगाने के तुरंत बाद पानी देना चाहिए. पौधे को स्थापित होने तक हर कुछ दिनों तक पानी देते रहें.
लैवेंडर को जरूरत से ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है. इसलिए पानी देने के बीच मिट्टी को सूखने का भी समय दें.
समय-समय पर लैवेंडर की छंटाई करने से पौधा स्वस्थ और घना होता है. लैवेंडर के पौधे 12 से 16 हफ्तों में पूरी तरह से विकसित हो जाते हैं.