(Photos Credit: Unsplash)
बॉस और स्टाफ का रिश्ता गुरु-शिष्य की तरह ही होता है.
दोनों के रिश्ते में औपचारिकता तो होती ही है लेकिन आपसी समझ भी जरूरी है.
दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हों इसके लिए प्रयास दोनों ओर से जरूरी है.
हालांकि, कई बार दोनों के बीच तनाव हो सकता है लेकिन कभी भी मन-मुटाव नहीं होना चाहिए.
ऐसी कई बातें हैं जो बॉस और उनकी टीम के बीच के रिश्तों को खराब करती हैं.
बॉस और टीम दोनों अगर धैर्य रखकर शांति से बात नहीं करते हैं तो बात बिगड़ सकती है.
अगर बॉस और टीम दोनों एक दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं तो दोनों के बीच मनमुटाव हो सकता है.
बॉस में स्किल होनी चाहिए कि वह अपने टीम के लोगों को समझें. साथ ही टीम को भी अपने बॉस की बातों को समझना चाहिए.
बॉस अगर हर वक्त खराब मूड में रहते हैं तो टीम का माहौल अच्छा नहीं रहेगा. ठीक ऐसे ही टीम के लोगों को भी अच्छे मन से खुश होकर काम करना चाहिए.
बॉस को हमेशा अपनी टीम को बढ़ावा देना चाहिए. इससे टीम का मनोबल बढ़ता है और दोनों के बीच माहौल अच्छा रहता है.
अपने कर्मचारियों से अच्छे संबंध बनाकर बॉस सबके चहिते बन सकते हैं. वहीं टीम भी अपने व्यवहार से अपने बॉस का दिल जीत सकती है.