Image Credit: Meta AI
दूध को सबसे पौष्टिक आहार माना जाता है. इसमें कई तरह के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं.
Image Credit: Meta AI
यही वजह है कि डॉक्टर्स रोजाना एक गिलास दूध पीने की सलाह देते हैं. इससे सेहत अच्छी रहती है.
Image Credit: Meta AI
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा जानवर भी है, जिसके दूध में अल्कोहल पाया जाता है. चलिए उसके बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
हथिनी एक ऐसा जानवर है, जिसके दूध में अल्कोहल होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हथिनी के दूध में 60 फीसदी अल्कोहल होता है.
Image Credit: Meta AI
दरअसल इसका कारण गन्ना है. हाथियों को गन्ने का रस काफी ज्यादा पसंद होता है. इसलिए वे इसका सेवन बहुत ज्यादा करती हैं.
Image Credit: Meta AI
गन्ने में भारी मात्रा में अल्कोहल बनाने वाले तत्व होते हैं. यही कारण है कि हथिनी के दूध में अल्कोहल पाया जाता है.
Image Credit: Meta AI
रिसर्चर्स का कहना है कि हथिनी की दूध इंसानों के पीने लायक नहीं होता है. ये इंसानों के लिए खतरनाक होता है.
Image Credit: Meta AI
हथिनी के दूध में कई तरह के खतरनाक केमिकल्स भी पाए जाते हैं, जो इंसानो को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
Image Credit: Meta AI
हथिनी के दूध में 82.44 फीसदी पानी, 17.56 फीसदी सॉलिड कंटेंट, 15.10 फीसदी फैट और 5.23 फीसदी प्रोटीन होता है. मौसम के साथ हथिनी के दूध में प्रोटीन की मात्रा बदल जाती है.
Image Credit: Meta AI