आपके फोन में भी ये मैसेज आया क्या?

कई एंड्रॉइड यूजर्स को आज उनके फोन पर 'इमरजेंसी अलर्ट' के मैसेज मिल रहे हैं.

लोग इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि कहीं ये कोई फ्रॉड तो नहीं.

अगर आपके फोन में भी ऐसा मैसेज आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है.

ये मैसेज सरकार द्वारा भेजे गए हैं. इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.’

यह सेंपल टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इंप्लिमेंट किया जा रहा है.

इस मैसेज के साथ लोगों को जब बीप की आवाज सुनाई दी तो कुछ लोग घबरा गए.

ये मैसेज लोगों को जागरूक करने के लिए हैं और सभी यूजर्स को ऐसे मैसेज मिल सकते हैं.

भारत में फोन उपयोगकर्ताओं को 20 जुलाई को भी इसी तरह का टेस्ट अलर्ट मिला था.