ताजमहल ही नहीं, शाहजहां ने बनवाई थीं ये 5 इमारतें

मुगल बादशाह शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था. इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐतिहासिक इमारतें बनवाई थीं.

Courtesy: Wikipedia

बादशाह शाहजहां ने देश का सबसे फेमस दिल्ली का लाल किला बनवाया था.  इसका निर्माण 1639 में शुरू हुआ था.

Courtesy: Wikipedia

लाल किला बलुआ पत्थर से बनाया गया था. इसलिए इसे लाल किला कहते हैं. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर है.

Courtesy: Wikipedia

आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण शाहजहां ने करवाया था. इसका निर्माण साल 1647 में शुरू हुआ था और 1654 में पूरा हुआ था.

Courtesy: Wikipedia

मोती मस्जिद संगमरमर की बनी हुई है. 3 लाख रुपए खर्च करके बादशाह ने इसका निर्माण कराया था.

Courtesy: Wikipedia

दिल्ली का जामा मस्जिद भी शाहजहां ने ही बनवाया था. जामा मस्जिद लाल किले से एक किलोमीटर की दूरी पर है.

Courtesy: Wikipedia

जामा मस्जिद को बनाने में 6 साल लगे थे और 10 लाख रुपए खर्च हुए थे.

Courtesy: Wikipedia

आगरा का लाल किला अकबर ने बनवाया था. लेकिन शाहजहां ने उसके स्ट्रक्चर को पूरी तरह से बदल दिया था. आज भी शाहजहां वाला ही स्क्ट्रक्चर मौजूद है.

Courtesy: Wikipedia

आगरा किले में मीना मस्जिद का निर्माण भी शाहजहां ने करवाया था. यह दुनिया की सबसे छोटी मस्जिद है.