ईपीएफ (EPF) सरकार द्वारा शुरू की गई एक अनिवार्य बचत योजना है.
इसका उद्देश्य कर्मचारियों को फाइनेंशियल सेक्योरिटी प्रदान करना है.
जरूरत पड़ने पर आप EPF अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं.
समझें प्रोसेस-
स्टेप-1
ईपीएफ अकाउंट से ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए.
स्टेप-2
अपने UAN और पासवर्ड का इस्तेमाल कर ईपीएफओ के ई-सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें.
स्टेप-3(फॉर्म भरें)
‘Online Services’ टैब पर क्लिक करें और मेन्यू से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ चुनें
स्टेप-4
अपना बैंक खाता नंबर दर्ज करें और 'Certificate of Undertaking' को एक्सेप्ट करें.
स्टेप-5
आपके पैसा निकालने के उद्देश्य को जानने के लिए आपसे कुछ स्कैन किए गए दस्तावेज जमा करने के लिए कहा जा सकता है.
स्टेप-6
आपकी कंपनी के द्वारा आपकी विड्रॉल रिक्वेस्ट को स्वीकार करने के बाद 2-3 सप्ताह के अंदर आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा.