एनपीपीए ने 1 अप्रैल से 651 जरूरी दवाओं की कीमत औसतन 6.73% कम कर दी है.
इन जरूरी दवाओं में पैरासिटामोल, मेटफॉर्मिन, ग्लिमेपिराइड, टेल्मिसार्टन और एमॉक्सिलीन+क्लावुलैनिक एसिड जैसी दवाएं शामिल हैं.
पैरासिटामोल जैसी दवाइयों का उपयोग बुखार और दर्द के इलाज में होता है.
घर में किसी को भी सर्दी, जुकाम या बुखार हुआ, तो लोग डॉक्टर को दिखाने से पहले पैरासिटामोल ही लेते हैं. ऐसे में उन लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
संक्रमण के उपचार में कारगर दवा एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलनेट की कीमत भी कम कर दी गई है.
सरकार द्वारा आवश्यक दवाओं की अधिकतम कीमतें तय करने के कारण इन दवाओं की कीमतें घटी हैं.
नई कीमतों के साथ दवाओं को बाजार में लाने में एक महीने का वक्त लगता है.