जहाज से बाजार जाते हैं इस गांव के लोग

Images Credit: Meta AI

हवाई जहाज में बैठना हर इंसान का सपना होता है. लेकिन पैसे की कमी होने के चलते ज्यादातर लोगों इसे हकीकत में नहीं बदल पाते हैं.

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास खुद का विमान है. वो इस प्लेन का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के हिसाब से करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां की हर फैमिली के पास प्राइवेट जेट है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसा गांव है, जहां करीब-करीब हर फैमिली के पास अपना खुद का विमान है.

इस गांव के नाम कैमरॉन एयर पार्क है. इस गांव के ज्यादातर लोग अपने कामकाम के लिए जहाज का इस्तेमाल करते हैं.

इस गांव के लोग खुद प्लेन उड़ाते हैं और सबसे खास बात ये है कि यहां की सड़कें भी प्लेन उड़ाने और उतारने के हिसाब से बनाई गई हैं.

इस गांव के लोग गैराज की जगह हैंगर का इस्तेमाल करते हैं, जहां इनके विमान आराम से पार्क हो सकते हैं.

कैमरन एयर पार्क को फ़्लाई-इन कम्युनिटी भी कहा जाता है. यहां बाहर के लोगों के आने-जाने पर सख्त पाबंदी है. किसी को आने-जाने के लिए इजाजत लेनी पड़ती है.

इस गांव को साल 1963 में बसाया गया था. इस गांव में 124 घर हैं. इस गांव के ज्यादातर लोग पायलट हैं.

दरअसल दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान अमेरिका में पायलटों की संख्‍या ज्यादा हो गई थी. युद्ध के दौरान बहुत सारे एयरफील्ड भी बनाए गए, जिसको युद्ध के बाद बंद नहीं किया गया.

इन एयरफील्ड को  रेसिडेंशियल एयर पार्क के तौर पर छोड़ दिया गया. यहां रिटायर्ड पायलटों को बसाने का फैसला किया गया. कैमरन एयर पार्क भी इनमें से एक है.