Image Cedit: Meta AI
महिलाओं को अपनी सुरक्षा की चिंता सबसे ज्यादा सताती है. लेकिन उनके स्मार्टफोन में कुछ ऐसे ऐप हैं, जिनकी मदद से महिलाएं खुद को सेफ रख सकती हैं.
Image Cedit: Meta AI
इन ऐप्स की मदद से महिलाएं जरूरत पड़ने पर मदद पा सकती हैं. चलिए आपको उन वुमन सेफ्टी ऐप्स के बारे में बताते हैं. इसे हर महीना को मोबाइल में रखना चाहिए.
Image Cedit: Meta AI
महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए bSafe काफी जरूरी ऐप है. यह ऐप हिंसा, यौन उत्पीड़न जैसे जघन्य अपराधों की स्थिति में सबूत इकट्ठा करने में मदद करता है.
Image Cedit: Meta AI
रक्षा ऐप फोन स्विच ऑफ होने पर भी करंट लोकेशन और अलर्ट भेजता है. इंटरनेट नहीं होने पर भी इससे अलर्ट भेजा जा सकता है.
Image Cedit: Meta AI
रक्षा ऐप के जरिए अलर्ट मैसेज भेजने के लिए सिर्फ 3 सेकंड के लिए वॉल्यूम वाले बटन को दबाना है. इसके बाद दोस्तों और परिवारवालों को अलर्ट पहुंच जाएगा.
Image Cedit: Meta AI
इस ऐप में एक SOS बटन होता है. इसको दबाने से इमरजेंसी नंबर पर मैसेज जाएगा और आपका लाइव लोकेशन पहुंच जाएगा.
Image Cedit: Meta AI
My Safetipin ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है. ये ऐप लॉक स्क्रीन के साथ भी काम करता है. ये ऐप बताता है कि आप सुरक्षित जगह हैं या नहीं.
Image Cedit: Meta AI
Smart24*7 एप के जरिए यूजर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इमरजेंसी अलर्ट भेज सकते हैं. साथ ही 24 घंटे कस्टमर सर्विस सेंटर से तुरंत मदद मांग सकते हैं.
Image Cedit: Meta AI
112 India- इस ऐप से किसी आपात स्थिति में केवल एक टैप करके SOS अलर्ट जारी किया जा सकता है. इससे सुरक्षा एजेंसियों और आपकी फैमिली को फौरन अलर्ट पहुंच जाएगा.
Image Cedit: Meta AI