Amazon-Flipkart पर एक्सचेंज कर रहे पुराना फोन, जरूर करें ये काम

हर हफ्ते भारतीय बाजार में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं. ऐसे में यूजर्स अपना पुराना फोन बेचकर या एक्सचेंज करके नया खरद लेते हैं. 

-------------------------------------

लेकिन पुरना फोन बेचने से पहले कुछ जरूरी काम कर लेना चाहिए वरना बाद में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 

-------------------------------------

हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले जरूर करना चाहिए. 

-------------------------------------

अपना पुराना फोन एस्चेंज करने से पहले उसमें से सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को निकालना नहीं भूलें. 

-------------------------------------

फोन को एक्सचेंज करने से पहले उसमें का डॉक्यूमेंट, फोटो, कांटेक्ट डिटेल्स का बैकअप जरूर ले लें. 

-------------------------------------

फोन एक्सचेंज करने से पहले WhatsApp Chats को सेव कर लें. ताकि, जब भी नए और दूसरे फोन पर शिफ्ट करें आपकी चैट्स रीस्टोर हो सके. 

-------------------------------------

फोन को एक्सचेंज करने से पहले उसमें लॉगिन हुए सभी अकाउंट को लॉगआउट जरूर कर लें. 

-------------------------------------

फोन से सभी डेटा का बैकअप लेने के बाद उसे फैक्टरी डेटा रीसेट करें. यह फोन की रैम और स्टोरेज को पूरी तरह से क्लीन कर देगा. 

-------------------------------------

पहले बताई गई सभी चीजों को करने के बाद फोन को एक साफ कपड़े से साफ करें. फिर उसके सभी सामान जैसे चार्जर और उसके केबल को फोन के ओरिजनल बॉक्स में रखें. 

-------------------------------------