बस इतने रु में करें हेलिकॉप्टर से महाकुंभ के दर्शन

(Photos: Getty/PTI)

महाकुंभ 2025 को और भी खास और रोमांचक बनाने के लिए हेलिकॉप्टर राइड की सुविधा शुरू की गई है.

अगर आप भी महाकुंभ जाने की सोच रहे  हैं तो हेलिकॉप्टर राइड से महाकुंभ का हवाई नजारा ले सकते हैं. 

इस हवाई राइड का किराया मात्र ₹1,296 है. यह किफायती होने साथ- साथ काफी रोमांचक है.

यह राइड 7-8 मिनट की होगी, जिसमें आप महाकुंभ के भव्य आयोजन और उसके आसपास के इलाके के नजारे का आनंद ले सकते है.

यह सुविधा भारत सरकार के अंतर्गत पवनहंस के माध्यम से की जा रही है, जो सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है.  

आप चाहें तो इस राइड के लिए अपनी टिकट www.upstdc.co.in से बुक कर सकते हैं. यह प्रोसेस काफी आसान और फास्ट है.   

इसके साथ ही आप महाकुंभ में लेजर शो, ड्रोन शो और यूपी दिवस के खास प्रोग्राम का आनंद भी ले सकते हैं.  

हेलिकॉप्टर राइड के दौरान आप गंगा, यमुना, और सरस्वती नदियों के संगम का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे.