अमेरिकी राष्ट्रपति जिस एयरक्राफ्ट में सफर करते हैं, उसे एयरफोर्स वन कहा जाता है. इस वक्त जिन 2 एयरक्राफ्ट का वो इस्तेमाल करते हैं, वो बोइंग 747-200B सीरीज के हैं.
Courtesy: Wikipedia
सफेद और नीले रंग के एयरफोर्स वन पर बड़े अक्षरों में UNITED STATES OF AMERICA लिखा होता है. इसकी टेल में अमेरिका का झंडा और टेल कोड होता है.
Courtesy: Social Media
अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरफोर्स वन 3 मंजिला है. इसमें 4000 स्क्वायर फीट जगह होती है.
Courtesy: Social Media
एयरफोर्स वन किसी होटल जैसा लगता है. प्लेन के ज्यादातर फर्नीचर हाथ से बने होते हैं. इस विमान की ऊंचाई 6 मंजिला इमारत जितनी होती है.
Courtesy: Social Media
एयरफोर्स वन में राष्ट्रपति के लिए सुइट, ऑफिस और कॉन्फ्रेंस रूम होता है.
Courtesy: Social Media
प्लेन में मेडिकल फैसिलिटी होती है. इसमें ऑपरेशन तक भी किया जा सकता है. हर वक्त राष्ट्रपति के लिए डॉक्टर तैनात होते हैं.
Courtesy: Social Media
एयरफोर्स वन में दो किचन होते हैं, जहां एक साथ 100 लोगों के लिए खाना बनाया जा सकता है.
एयरफोर्स वन में राष्ट्रपति के लिए अलावा दूसरे लोगों के रहने के लिए भी केबिन बने हैं.
एयरफोर्स वन में विमान चालक दल के 26 लोगों समेत 102 लोग सफर कर सकते हैं. एयरफोर्स वन की टॉप स्पीड 1126 किमी प्रति घंटे है.
Courtesy: Social Media
एयरफोर्स वन में एडवांस सिक्योर कम्युनिकेशन सिस्टम लगा है. अगर अमेरिका पर कोई हमला होता है तो इसका इस्तेमाल मोबाइल कमांड सेंटर के तौर पर किया जा सकता है.
एयरफोर्स वन खुद को मिसाइल अटैक से भी सेफ कर सकता है. न्यूक्लियर विस्फोट की स्थिति में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स से सुरक्षा के लिए इक्विपमेंट्स लगे होते हैं.