By-KUNDAN

दुनिया की एक बड़ी आबादी शर्ट पहनती है.

यह आरामदायक तो होता ही है साथ ही लुक के मामले में भी दूसरे वस्त्रों के मुकाबले अच्छा लगता है.

महिलाएं और पुरुषों के पहनावें काफी अलग-अलग हैं. लेकिन कुछ कपड़े ऐसे हैं जो दोनों ही पहनते हैं. जैसे शर्ट, टी-शर्ट, जिंस आदि.

लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आपके शर्ट का बटन किस तरफ है. दरअसल में बटन का साइड बता देता है कि शर्ट महिला की है या पुरुष की. 

पुरुषों की शर्ट में दाईं तरफ और महिलाओं की शर्ट में बाईं तरफ बटन लगा होता है. लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है ?

महिलाओं की शर्ट में बटन बाईं तरफ होने के पीछे कई तर्क दिए जाते हैं. चलिए आज उसके बारे में जानते हैं.

कहा जाता है कि जब बटन वाली शर्ट का फैशन आया तब ऐसे कपड़े अमीर घराने की महिलाएं ही पहनती थीं. उनको कपड़े पहनाने के लिए भी नौकरें हुआ करती थी. इसलिए बटन उल्टी तरफ लगाए गए ताकि वो आसानी से कपड़े पहना सकें.

पहला तर्क

दूसरा तर्क

महिलाएं आमतौर पर स्तनपान कराते वक्त अपने बच्चों को बाएं हाथ में पकड़ती हैं और दाएं हाथ से कुछ और काम भी करती हैं. इसलिए शर्ट के बटन को बाएं तरह लगाया गया जिससे वो अपने सीधे हाथ से बटन को खोल सकें.

तीसरा तर्क

इतिहास से जुड़े कुछ तथ्यों का मानना है कि नेपोलियन बोनापार्ट ने महिलाओं के कपड़ों में बटन बाईं ओर लगाने का आदेश दिया था.