बिल्ली को लेकर भारत में क्या है राय

(Photos: Getty)

बिल्ली जानवरों की श्रेणी में आती है. और जानवरों का उल्लेख हमारे ग्रंथों में भी किया गया है.

यहां तक की कई जानवरों को तो ग्रंथों में देवी-देवताओं की सवारी बताया गया है.

ऐसे में अलग-अलग पंथ में जानवरों के प्रति अलग राय होता कोई असाधारण बात नहीं.

दक्षिण भारत में बिल्ली को शुभ माना जाता है. यहां तक की यहां कुछ जगह ऐसी है जहां बिल्लियों की पूजा होती है.

बिल्लियों को केवल शुभ ही नहीं कई मामलों में अशुभ भी माना जाता है.

काली बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा के साथ जोड़ देखा जाता है.

वहीं माना जाता है कि सफेद बिल्ली अगर आपका रास्ता काट दे तो कहा जाता है कि कोई शुभ समाचार मिलेगा.

फेंगशुई मान्यताओं में बिल्ली को घर में रखना शुभ बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है.