उत्तराखंड में घूमने की जगहें

Image Credit: Pixabay/Getty Images

उत्तराखंड भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. उत्तराखंड को देवभूमि भी कहा जाता है.

देवभूमि उत्तराखंड घूमने की जगह के साथ कई धार्मिक स्थलों का घर है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड जाते हैं. 

उत्तराखंड में घूमने लायक अनगिनत जगहें हैं. पहली बार उत्तराखंड जा रहे हैं तो इन जगहों से घूमने की शुरूआत कर सकते हैं.

1. हरिद्वार हरिद्वार उत्तराखंड की सबसे फेमस जगहों में से एक है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां गंगा में डुबकी लगाने आते हैं. हरिद्वार में कई पुराने और फेमस मंदिर हैं.

2. ऋषिकेश ऋषिकेश उत्तराखंड की पावन जगह तो है ही. इसके अलावा ऋषिकेश योग और ध्यान का बड़ा केन्द्र बन गया है. ऋषिकेश के आसपास कई सुंदर झरने हैं.

3. नैनीताल नैनीताल उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में आता है. नैनीताल अपनी झील के लिए जाना जाता है. हालांकि आसपास कई सारी झीलें हैं. इसके अलावा यहां ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

4. मसूरी मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. मसूरी देहरादून के बेहद पास है. मसूरी से पहाड़ों के बेहद सुंदर नजारे दिखाई देते हैं. इस जगह को 1-2 दिन में आराम से घूमा जा सकता है.

5. लंढोर लंढोर मसूरी के पास में एक सुंदर-सी जगह है. लंढोर से पहाड़ों के ऐसे नजारे दिखाई देंगे कि आप इस जगह को भूल नहीं पाओगे.

6. चकराता देहरादून के पास में एक सुंदर-सा हिल स्टेशन है, चकाराता. चकराता उत्तराखंड की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. यहां पहुंचकर आपका वापस आने का मन नहीं करेगा.

7. देवप्रयाग देवप्रयाग ऋषिकेश से 1 घंटे दूर है. देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम होता है. इसके बाद गंगा बनती है. इसके अलावा इस छोटी-सी जगह पर कुछ मंदिर भी हैं.