यूपी की इन ऐतिहासिक जगहों पर जरूर जाएं घूमने

By- GNT Digital

आगरा में यमुना नदी के पास बने 'ताजमहल' को देखने के लिए पर्यटक देश-विदेशों से आते हैं. माना जाता है कि इसका निर्माण शाहजहां ने अपनी मुमताज की याद में कराया था.

Courtesy : Instagram

वाराणसी के गंगा नदी के तट पर बना 'रामनगर किला' एक ऐतिहासिक फोर्ट है. इसका निर्माण 1750 में काशी नरेश बलवन्त सिंह ने कराया था.

Courtesy : Instagram

घूमने के लिए ताजमहल के अलावा 'आगरा का किला' अच्छा विकल्प है. यह धरोहर यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है. इसको निर्माण 1573 में अकबर ने कराया था.

Courtesy : Instagram

'कंस किला' कृष्ण नगरी मथुरा में स्थित है. मान्यता है कि महाभारत काल में यह किला पांडवों के लिए एक विश्राम घर हुआ करता था.

Courtesy : Instagram

आगरा से 40 किलोमीटर दूर 'फतेहपुर सीकरी किला' स्थित है. इस किले के देखने के लिए पयर्टक देश विदेश से आते है.

Courtesy : Instagram

बेतवा नदी के किनारे बना 'झांसी का किला' भारत के गौरवशाली फोर्ट में से है. इसका निर्माण राजा बीर सिंह ने कराया था.

Courtesy : Instagram

जामा मस्जिद दिल्ली के अलावा आगरा में भी है जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इसका 1571 में अकबर ने बनवाया था.

Courtesy : Instagram

'कैसर बाग पैलेस' नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित है. इसका निर्माण 1847 में वाजिद अली शाह ने कराया था.

Courtesy : Instagram