यूपी की इन ऐतिहासिक जगहों पर जरूर जाएं घूमने
By- GNT Digital
आगरा में यमुना नदी के पास बने 'ताजमहल' को देखने के लिए पर्यटक देश-विदेशों से आते हैं. माना जाता है कि इसका निर्माण शाहजहां ने अपनी मुमताज की याद में कराया था.
वाराणसी के गंगा नदी के तट पर बना 'रामनगर किला' एक ऐतिहासिक फोर्ट है. इसका निर्माण 1750 में काशी नरेश बलवन्त सिंह ने कराया था.
घूमने के लिए ताजमहल के अलावा 'आगरा का किला' अच्छा विकल्प है. यह धरोहर यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है. इसको निर्माण 1573 में अकबर ने कराया था.
'कंस किला' कृष्ण नगरी मथुरा में स्थित है. मान्यता है कि महाभारत काल में यह किला पांडवों के लिए एक विश्राम घर हुआ करता था.
आगरा से 40 किलोमीटर दूर 'फतेहपुर सीकरी किला' स्थित है. इस किले के देखने के लिए पयर्टक देश विदेश से आते है.
बेतवा नदी के किनारे बना 'झांसी का किला' भारत के गौरवशाली फोर्ट में से है. इसका निर्माण राजा बीर सिंह ने कराया था.
जामा मस्जिद दिल्ली के अलावा आगरा में भी है जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इसका 1571 में अकबर ने बनवाया था.
'कैसर बाग पैलेस' नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित है. इसका निर्माण 1847 में वाजिद अली शाह ने कराया था.