(Photos: Pixabay/Pexels)
जया किशोरी धर्म के क्षेत्र का जाना-माना नाम है. जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक है.
जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. इसके अलावा जय किशोरी अपने भजनों-गानों के लिए भी जानी जाती है.
जया किशोरी कोई साध्वी या संत नहीं हैं. जया किशोरी गृहस्थ जीवन में जीना चाहती हैं. वो खुद कई बार इस बारे में बोल चुकी है.
जया किशोरी अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. बेहद कम लोगों को पता होगा कि जया किशोरी उनका असली नाम नहीं है.
जया किशोरी का असली नाम क्या है? आइए इस पर एक नजर डाल लेते हैं.
1. जया किशोरी 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में पैदा हुईं थीं. जया किशोरी की फैमिली अब राजस्थान में नहीं रहती हैं.
2. जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
3. जया किशोरी देश-विदेश में कथा वाचन करती हैं. उनको सुनने में बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
4. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. जया शर्मा को किशोरी की उपाधि उनके गुरु पंडित गोविंदराम ने दी थी.
5. इसके बाद से जया शर्मा जया किशोरी के नाम से जानी जाती हैं. आज देश भर में हर कोई जया किशोरी के नाम से परिचित है.