अमृता शेरगिल: भारत की फ्रीडा काहलो
By: Nisha
लेखिका अमृता प्रीतम को तो शायद सब जानते हैं लेकिन उनके ही जैसी एक और बेबाक अमृता थी... अमृता शेरगिल
अमृता शेरगिल भारत की पहली बोल्ड, बेबाक और अपने समय की सबसे महंगी चित्रकार थीं.
उनके पिता हिंदुस्तानी थे और मां हंगरी की एक यहूदी.
अमृता का बचपन बुडापेस्ट, हंगरी में बीता लेकिन बाद में वह भारत आ गईं और फिर यहीं की होकर रह गईं.
पांच साल की उम्र से चित्रकारी करने वाली अमृता ने भारत की परंपरागत कला को एक अलग पहचान दी.
वह पहली बार आम भारतीय महिलाओं को कैनवास पर लेकर आईं.
अमृता शेरगिल ने ही क्लासिकल इंडियन आर्ट को मॉर्डन इंडियन आर्ट की दिशा दी.
अमृता कहती थीं, "मैं सिर्फ हिंदुस्तान में चित्र बना सकती हूं. यूरोप तो पिकासो, मैटिस का है… हिंदुस्तान सिर्फ मेरे लिए है."
कम लोगों को ही शायद पता हो लेकिन एक्टर जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत, अमृता शेरगिल के भतीजे हैं.