बनारस में घूमने वाली 8 बेहतरीन जगहें 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, and Unsplash)

उत्तर प्रदेश का सबसे खूबसूरत शहर बनारस है. इसे काशी और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है. हम आपको यहां घूमने लायक बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं.

बनारस जाएं तो काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन जरूर करें. गंगा किनारे स्थित यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.

दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती जरूर देखें. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर स्थित नया विश्वनाथ मंदिर का जरूर दर्शन करें. इस मंदिर में दर्शन करने लिए रोजाना पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.

बनारस जाएं तो संकट मोचन हनुमान मंदिर का दर्शन जरूर करें. यह मंदिर भगवान राम और हनुमान को समर्पित है.

काशी में केवल बाबा भोलेनाथ का ही मंदिर नहीं है बल्कि यहां मां दुर्गा का दिव्य और पुरातन दुर्गा कुंड मंदिर है. लाल पत्थरों से बने इस दिव्य मंदिर के एक तरह दुर्गा कुंड है. 

यदि आप जैन व बौद्ध धर्म में रूचि रखते हैं, तो आप सारनाथ में घूमने जा सकते हैं. सारनाथ वाराणसी शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बनारस जाएं तो रामनगर किला देखने जरूर जाएं. यह किला गंगा नदी के उस पार है. इस किले को राजा बलवंत सिंह के आदेश पर 1750 ईस्वी में बलुआ पत्थर से बनाया गया था.

आप बनारस जाएं तो अस्सी घाट जाना न भूलें. अस्सी घाट अस्सी और गंगा नदी के संगम पर स्थित है. इस घाट का कवि तुलसीदास से संबंध है. यहां पर्यटक गंगा में सूर्यास्त और सूर्योदय के अद्भुत दृश्य का आनंद लेने के लिए आते हैं.