जामनगर में घूमने की फेमस जगहें

Images Credit: Meta AI/Twitter

देश में जब घूमने की जगहों की बात होती है तो गुजरात का जामनगर का नाम भी लिस्ट में आता है.

जामनगर समंदर किनारे बसा है. इस शहर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था.

अगर आप भी जामनगर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए आपको इस शहर में घूमने की जगहों के बारे में बताते हैं.

लखौटा पैलेस रणमल झील के बीच बना हुआ है, जिसे रणमलजी द्वितीय ने 1820 से 1852 के बीच बनवाया गया था.

प्रताप विलास पैलेस का निर्माण कार्य 15 फरवरी 1908 से 1914 तक चला. इसका नाम बड़ौदा के आखिरी राजा के नाम पर रखा गया था.

दरबारगढ़ पैलेस 1540 ईस्वी में बनवाया गया था. यह जाम साहब का पहला शाही निवास था.

बाला हनुमान मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. इसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां हैं.

खिजड़िया पक्षी सेंचुरी 12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. इसमें 300 प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं. 

त्रिमंदिर भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा को समर्पित है, जो हिंदू धर्म में त्रिमूर्ति के रूप में जाने जाते हैं.